Site icon AaravHindi.Com

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana | मोदी सरकार की इस योजना से होगा एक करोड़ परिवारों को लाभ, जाने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में

Sharing is Caring

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana:- अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूफटॉप सोलर स्कीम लॉन्च की है. यह स्कीम एक मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आती है. प्रधानमंत्री ने इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बताया है. उन्होंने बताया कि इस मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को भारत के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है. उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 75000 करोड रुपए आने की संभावना है. इस योजना का फायदा एक करोड़ परिवारों को मिलेगा. यदि परिवार अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगते हैं तो उनको 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी.

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम के लिए ₹10000 करोड़ रिजर्व में रखे थे और 300 यूनिट प्रति परिवार फ्री करने की घोषणा की थी. वित्त मंत्री के द्वारा बताया गया था कि इस योजना के तहत हर परिवार को, साल में 15000 से 18000 रुपए का फायदा होगा.

पीएम मोदी ने बताया कि मुफ्त बिजली योजना (रूफटॉप सोलर) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, लोकल अर्बन बॉडीज और पंचायत को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस योजना के लागू होने से परिवारों का बिजली का बिल काम आएगा और रोजगार भी बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए देशवासियों को अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रीन एनर्जी में इजाफा होगा.

प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना में कैसे अप्लाई करें? | PM Surya Ghar Website

इस योजना में अप्लाई करने के लिए, इस लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें: pmsuryaghar.gov.in

यह भी पढ़े….

Exit mobile version