स्कूल के बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी “सफलता की कुंजी” | Motivational Story in Hindi “Safalta Ki Kunji”

Posted by

Sharing is Caring
स्कूल के बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी "सफलता की कुंजी" | Motivational Story in Hindi "Safalta Ki Kunji"
स्कूल के बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी “सफलता की कुंजी” | Motivational Story in Hindi “Safalta Ki Kunji”

नमस्कार दोस्तों, आज की इस कहानी में आपको एक डॉक्टर और एक बूढी औरत के बारे में बताया जाएगाl यह कहानी आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करेगीl जो भी आपके सपने हैं, जिनको आप पाना चाहते हैं, उनका पूरा करने में आपको मोटिवेट करेगीl तो चलिए शुरू करते हैं, मोटिवेशनल स्टोरी “सफलता की कुंजी”

डॉक्टर ‘मार्क कैनन’ कैंसर बीमारी के एक विशेषज्ञ हैl एक बार किसी सम्मेलन में विशेष रूप से उन्हें भाग लेने हेतु किसी दूसरे शहर से अचानक निमंत्रण आयाl उस सम्मेलन में उन्हें भाग लेना अति आवश्यक थाl इसलिए उन्होंने तुरंत हवाई जहाज से जाने की योजना बनाई और अपने पूरे स्टाफ के साथ हवाई अड्डे पर समय से पूर्व ही पहुंच गएl उड़ान भरने से पूर्व विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण विमान उड़ने में काफी देर हो गईl सम्मेलन में जाना अति आवश्यक था, इसलिए उन्होंने दूसरी फ्लाइट से समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश की परंतु दूसरी फ्लाइट को भी कई घंटे देरी से उड़ान भरनी पड़ी थीl

डॉक्टर काफी देर तक मन ही मन में सोचते रहेl अंत में वह एयरपोर्ट के बाहर आए और प्राइवेट टैक्सी किराए पर लीl परंतु टैक्सी चलाने की चलने वाले की अचानक तबीयत खराब हो गई l इसलिए उन्होंने खुद ही टैक्सी चलाने का निर्णय कियाl डॉक्टर कैनन ने अपनी यात्रा शुरू की, परंतु कुछ ही देर बाद आंधी और तूफान शुरू हो गयाl वह अपने आप में काबू नहीं रख पाए और रास्ते से इधर-उधर भटक गएl काफी देर तक भटकते-भटकते जोर से भूख लगीl काफी देर भटकने के बाद उन्हें एक पुराना मकान दिखाई दियाl वह उस मकान के पास गए और घबराते हुए दरवाजा खटखटायाl

मकान में से एक बूढी महिला निकली और देखा कि एक व्यक्ति इस घनघोर जंगल में इधर-उधर हताश होकर, मायूसी के साथ दरवाजे पर खड़ा हैl महिला ने बड़े आराम से उस व्यक्ति से पूछा कि आप इतने घने जंगल में क्या कर रहे होl उसे व्यक्ति ने महिला से अपने ऊपर बीती सारी कहानी सुनाई और अंत में एक फोन करने की इजाजत मांगीl महिला के पास फोन नहीं थाl इसलिए महिला ने कहा कि मेरे पास फोन नहीं हैl परंतु आप अंदर आकर खाना खा सकते हैंl वह व्यक्ति अत्यंत खुश हुआ और अंदर आ गयाl अंदर आकर महिला ने उनके लिए स्वादिष्ट भोजन बनाया परंतु खाना परोसने से पहले महिला ने उसे व्यक्ति से कहा कि खाना खाने से पहले उस परमपिता परमेश्वर को याद कर लेते हैंl और पूजा के पश्चात खाना खाना शुरू करेंगेl

इस पर वह व्यक्ति आश्चर्यचकित हुआ और कहा कि मैं कभी पूजा या प्रार्थना आदि में विश्वास नहीं करता हूंl इसके तुरंत पश्चात महिला पूजा करने चली गईl पूजा के पश्चात जैसे ही महिला अंदर से बाहर आई तो उस व्यक्ति ने पूछा कि आप पूजा दिन प्रतिदिन क्यों करती हैं? क्या आपको पूर्ण विश्वास है कि भगवान आपकी प्रार्थना सुनकर आपकी रक्षा करेंगे?

महिला ने उत्तर दिया कि मेरे पास एक ही बेटा है और वह कैंसर रोग से पीड़ित हैl जिसका इलाज सिर्फ डॉक्टर कैनन के पास हैl परंतु मेरे पास पर्याप्त मात्रा में पैसे ना होने के कारण, अपने पुत्र का इलाज कैनन नाम के डॉक्टर से नहीं करवा सकतीl क्योंकि उनका इलाज अत्यधिक महंगा हैl इसलिए मैं उस परमपिता परमेश्वर से प्रतिदिन प्रार्थना करती हूं कि मुझे उसे मुकाम पर पहुंचा दे ताकि मैं अपने इकलौते पुत्र का इलाज ठीक ढंग से कर सकूंl मुझे पूर्ण विश्वास है कि परमेश्वर मेरी प्रार्थना अवश्य ही सुनेंगेl और मेरे लिए कोई ना कोई रास्ता अवश्य निकलेंगेl

इतना सुनकर वह व्यक्ति (डॉक्टर कैनन) आश्चर्यचकित हो गयाl थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने चुप्पी साधने के बाद महिला से कहा कि, जिसको पाने के लिए आप भगवान से प्रार्थना कर रही हो वह आपको मिल चुका है, औरमैं ही डॉक्टर कैनन हूंl आज उस परमपिता परमेश्वर ने आपकी प्रार्थना सुन ली हैl शायद मुझे आपके बेटे के इलाज के लिए ही यहां भेजा हैl इसलिए यह रचना रची है इतना सुनकर महिला आश्चर्यचकित होकर डॉक्टर कैनन के पैरों में गिर पड़ीl

महिला ने कहा कि मेरी पूजा के परिणाम से आज मुझे साक्षात परमपिता परमेश्वर के दर्शन हो गएl ईश्वर ने मेरी प्रार्थना स्वीकार कर ली हैl इतना सुनकर डॉक्टर ने अपनी सारी घटना उस महिला को सुनाई और कहा कि मुझे भी आज से भगवान में पूर्ण विश्वास हो गया हैl जो मनुष्य अपनी सच्ची लगन वह श्रद्धा के साथ उसे परमपिता परमेश्वर में लीन हो जाता है अवश्य ही भगवान उसे एक दिन किसी ने किसी रूप में आकर दर्शन देते हैंl

उसके हर काम में सफलता का मार्ग दर्शाते हैंl इतना कहकर डॉक्टर कैनन ने महिला से कहा कि अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं हैl मैं आपके पुत्र का पूरा इलाज बिना पैसे ही करुंगाl इतना सुनकर महिला अति प्रसन्न हुईl डॉक्टर ने बुढ़िया के लड़के का इलाज प्रारंभ कर दियाl इलाज पूर्ण होने के पश्चात बच्चा बिल्कुल ठीक हो गयाl इसके पश्चात महिला ने अपने बेटे को स्वस्थ देखकर चैन की सांस ली और हंसी खुशी के साथ जीवन व्यतीत करने लगीl डॉक्टर कैनन ने भी भविष्य में गरीबों का इलाज मुक्त करने का संकल्प लियाl

शिक्षा: इस प्रकार सच्ची लगन व श्रद्धा ही असंभव को संभव को बना देती हैl इसलिए हर मनुष्य को सफलता पाने के लिए सच्ची लगन से प्रयास करते रहना चाहिएl

Image by Freepik

इन्हें भी पढ़े:

2 responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *