Site icon AaravHindi.Com

Aim in Life: क्या है जिंदगी का मकसद ? | Explore: What is the primary purpose of life ? | Achieve Self Improvement & Personality Development

Sharing is Caring

क्या है जिंदगी का मकसद ?

Achieve Self Improvement, Personality Development and Aim in Life: कभी ना कभी हम सबको लगता है कि हम जो कर रहे हैं, वह बेकार है l हम यूं ही वक्त जाया कर रहे हैं l इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छा महसूस करेंगे l आपको लगेगा कि चलिए जीवन को एक नई दिशा देते हैं l आप अपने जीवन का मकसद पहचान पाएंगे l हम अपने लिए गोल सेट नहीं कर पाए क्योंकि हम क्या चाहते हैं, वह सोच नहीं पाते l अगर ऐसा है तो इन सवालों का सीधा पाठ जवाब दें, यह आपको आपके लक्ष्य तक जरूर पहुंचा देंगे:

जब आप बच्चे थे तब आप किस चीज के लिए उत्सुक थे? | Passion in Childhood ?

जब तुम छोटे थे तो कौन सा काम करके तुम्हें सबसे ज्यादा खुशी होती थी l लिखने से लेकर खेल कूद, म्यूजिक, बच्चे अपने फैशन के पीछे लगे होते हैं l हालांकि बड़े होकर हम ज्यादातर भी चीज करना छोड़ देते हैं, जो हम बच्चे के तौर पर करते थे l अक्सर इसकी वजह वक्त की कमी होती है तो कई बार सोसाइटी का प्रेशर भी हमें वही चीज करने को मजबूर करता है, जिनसे हमें कुछ मिलता हो, खासकर रूपए पैसे l गौर करें कि क्या आप अपने बचपन के पैशन को अब भी जी रहे हैं ? क्या आप अब भी सारे काम करते हैं l अगर नहीं, तो क्यों नहीं? क्या आपको अब भी उन चीजों में मजा आता है?

अगर आपके पास कोई काम धंधा नहीं होता तो आप उसे समय क्या करते? | Effective Use of Free time Contribution to Personality Development

अगर आप नौकरी या खुद का काम नहीं कर रहे होते और घर में रहने की छूट भी नहीं होती तो आप वक्त कैसे बिताते हैं? आप कहां जाते? शाम के वक्त बहुत सारे लोग रिलैक्स होना पसंद करते हैं, लेकिन यह भी उतना ही बड़ा सच है कि अगर बहुत सारा फ्री टाइम हो तो वह अक्सर लोगों को प्रोडक्टिव काम करने के लिए प्रेरित करता है l एक पेपर पर लिखें और देखें कि आप अपना खाली वक्त किस-किस तरह बिताना पसंद करते हैं l इसके बाद अगली छुट्टी में इनमें से कोई एक तरीका जरूर आजमाइए l

वह क्या चीज है, जो आपको आपके आसपास की दुनिया बुलाने को मजबूर कर देती है? | work is also a meditational state

जब आप अपनी जिंदगी के मकसद पर काम करते हैं तो अक्सर वक्त देखना भूल जाते हैं l ऐसे में लोग घड़ी पर नजर नहीं रखते और एक के बाद 1 घंटे बीतते जाते हैं l लोग इस दौरान खाना पीना तक भूल जाते हैं l यह स्थिति उसे वक्त तक बनी रहती है, जब तक की काम खत्म नहीं हो जाता l खुद से सवाल पूछे कि अपने आखिरी बार ऐसा कब महसूस किया था ? जवाब आपको बता देगा कि आप सही ट्रैक पर है या नहीं ? अगर नहीं तो खुद को ट्रैक पर लाने की कोशिश करें l

कौन सी चीज आपके दिल के सबसे करीब है? | Thing you like most

आप कौन सी चीज, कौन से टॉपिक पढ़ना पसंद करते हैं ? सोचे कि नेट सर्फ करते हुए यह अखबार पढ़ते हुए आप क्या पढ़ना पसंद करते हैं l आपकी पसंद का एरिया कौन सा है ? एनवायरमेंट से लेकर टेक्नोलॉजी तक कोई भी ऐसा हो सकता है, जो आपके दिल के करीब हो l अक्सर लोगों को अपने पैशन के बारे में पता ही नहीं होता है l अगर आप भी अपने पेशेंट को लेकर निश्चित नहीं है तो परेशान ना हो l कई बार यह जानने में थोड़ा वक्त लग जाता है कि आप में किस चीज को लेकर जुनून है इसलिए थोड़ा भी खाली वक्त मिले तो वह कम करें इसे करने में आपको मजा आता हो l इस तरह आप जिंदगी के मकसद के करीब जा पाएंगे l

अपने करीबी दोस्तों के साथ आपकी किस तरह की बातचीत होती है? | Talk with your friend

जब भी आप अपने करीबी लोगों के पास होते हैं, तो अक्सर उन्हें बातों पर चर्चा करते हैं, जिम आपकी दिलचस्पी हो और मजेदार हो l क्या ऐसा होता है कि अक्सर आप किसी खास टॉपिक पर बातचीत करना पसंद करते हो l इससे आप अपनी जिंदगी के मकसद को को पहचान सकते हो l यह भी सोचे कि दोस्त आपके पास सलाह के लिए आते हैं l यह ऐसी भी कोई चीज हो सकती है, जिसके लिए आपने कभी सोचा भी नहीं हो कि आप इसमें अच्छे हैं भी या नहीं l

आपकी बकेट लिस्ट क्या है? | How to make Bucket List ?

आगे क्या करना है, अगर यह काम पूरा हो जाता है तो फ्यूचर में क्या करूंगा ? अक्सर लोगों के पास इस बारे में एक लंबी लिस्ट होती है, जो कभी पूरी होती नजर नहीं आती l आप दुनिया को अलविदा कहने से पहले कौन से काम पूरा करने चाहते हो ? एक बकेट लिस्ट बनाएं l इससे आपको जिंदगी का मकसद तलाशने में मदद मिलेगी l इस लिस्ट में ज्यादातर ऐसी चीज होगी, जो बहुत जरूरी होगी और आपको इमोशनल संतुष्टि भी देंगे l

अगर आपका कोई सपना था तो क्या आपने उसे पूरा कर लिया? | Have you lived your dream ?

ज्यादातर लोगों के कुछ खास सपने होते हैं l लेकिन फेल होने या फाइनेंशियल रिस्क की वजह से वह सपने को पूरा करने की हिम्मत नहीं कर पाते l अगर आपके भी कुछ खास सपने हैं तो अपने सपनों के बारे में फिर से ज्यादा सोचना शुरू करें l खुद से ही है पूछने के बजे कि यह काम मुमकिन नहीं है, खुद से पूछे कि आप इसे कैसे पूरा करेंगे l नेगेटिव विचारों को त्याग दो क्योंकि इसे आप अपनी जिंदगी के मकसद से दूर होते हैं l इसके बजाय हर हफ्ते कुछ ऐसा करने की कोशिश करें जो आपके सपनों को पूरा करने में मदद करें l

यह छोटे-छोटे कदम आपको बोरियत से दूर कर कुछ अच्छा और उसे कार्यात्मक करने में मदद करेंगे l इन प्रश्नों से आपको अपने जीवन का मकसद पता लग सकता है l क्योंकि बिना मकसद के जीवन बेकार होता है l तो चलिए नोटबुक और पेन उठाइए और इन प्रश्नों का उत्तर दीजिए l हमारा यकीन कीजिए, इस एक्सरसाइज के बाद कुछ ना कुछ जरूर निकाल कर आएगा l आपके जीवन को एक नई दिशा जरूर मिलेगी l धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े:

Exit mobile version