About Us

Sharing is Caring

AaravHindi.Com का लक्ष्य क्या है?


जैसा कि हम सभी जानते हैं की आज भारत में ही नहीं पूरे विश्व में लगभग 60  करोड़ आबादी हिंदी भाषा बोलती है, आज के इस बदलते युग में भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है जितना अच्छी तरीके से हम अपनी भाषा में समझ सकते हैं उतना किसी और भाषा में नहीं समझ सकते AaravHindi.Com  ब्लॉग का उद्देश्य यही है की आसान भाषा में सारी जानकारी आप तक आसानी से पहुंचाएं, AaravHindi.Com एक हिंदी ब्लॉग है, हमारे ब्लॉग की टैगलाइन Hindi Mai Gyan है। हमारा उद्देश्य है कि आप तक समाचार, निबंध,कहानियां, कविताएं, फ्री में कंप्यूटर कोर्स, तकनीकी जानकारी, अन्य सभी प्रकार के सभी टॉपिक को बड़े ही आसान शब्दों में और हिंदी भाषा में प्रस्तुत करे। हमारी वेबसाइट का एक उद्देश्य यह भी है की स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों जिनको निबंध लिखने में निबंध परेशानी आती है उनकी सहायता कर सकें और वह वे हमारे वेबसाइट पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आशा करते हैं आपको हमारा लेख पसंद आएगा।  निबंध के अलावा आपको मोटीवेशन से रिलेटेड जानकारी भी प्राप्त कराई जाएगी।


Founder of of AARAVHINDI.COM

मैं अंतिमा इस ब्लॉग की संस्थापक हूं और मैं हरियाणा की रहने वाली हूं। मुझे शिक्षा से जुड़ी चीजे पढ़ने और लिखने का शौक है और उसे लोगो के साथ बांटना बहुत अच्छा लगता है। 

Co-founder of AARAVHINDI.COM

ललित कुमार इस ब्लॉग के co-founder है। उपलब्धि की बात की जाए तो ललित कुमार मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन मैं प्रशिक्षित है।  इस ब्लॉग के लिए टेक्निकल सपोर्ट इन्हीं के द्वारा दिया जाता है, साथ में  दिल्ली में जॉब्स भी कर रहे हैं इनकी पढ़ाई की ओर विशेष रूचि है। ब्लॉगिंग के साथ-साथ यह कंटेंट राइटिंग क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं। 

चलते-चलते अंतिम बात यह है कि AaravHindi.Com को हमने अपने पाठकों के लिए बनाया है,आप अपने सुझाव हमें हमारी ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं, हमें आपके सुझाव   प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा 

धन्यवाद टीम AaravHindi.Com